वंडर सीमेंट ने की ग्रामीण क्षेत्र में अभिनव पहल:प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के लिए लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था

By :  vijay
Update: 2025-01-07 11:53 GMT



चितौड़गढ़ । ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं का प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन को लेकर वंडर सीमेंट के प्रबंधन द्वारा निशुल्क कोचिंग की अभिनव पहल की गई है। निशुल्क कोचिंग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के उन प्रतिभावान बच्चों को मार्गदर्शन देना है जो आर्थिक समस्याओं और मार्गदर्शन के अभाव में योग्य होते हुए भी चयन से वंचित रह जाते है। वंडर सीमेंट के रूरल डेवलपमेंट सेंटर में संचालित कोचिंग सेंटर में अध्यनरत विद्यार्थियो के लिए "प्रतियोगी परीक्षाओं में कैसे सफलता हासिल करे" विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉ. गोपाल जाट थे जो हाल ही में महाविद्यालय शिक्षा में सहायक आचार्य पद पर चयनित हुए है। डॉ. जाट ने विद्यार्थियो को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समय प्रबंधन के महत्व के साथ ही मानसिक रूप से सशक्त होने के टिप्स देते हुए संघर्ष को हर व्यक्ति के जीवन का अभिन्न अंग बताया। डॉ. जाट ने कहा कि वेकेंसी आने के बाद तैयारी की मानसिकता को छोड़ कर अभ्यर्थी अध्ययन की नियमितता और निरंतरता को बनाए रखना वर्तमान के कठिन प्रतिस्पर्था के दौर में नितांत आवश्यक है।

सेमिनार के अन्य वक्ता व्याख्याता विकास अग्रवाल ने विद्यार्थियो से सीधा संवाद करते हुए कहा कि मेहनत हमेशा व्यक्तिगत होती है और सफलता सार्वजनिक इसलिए मेहनत का कोई पर्याय नहीं होता। विद्यार्थी परिणाम की नकारात्मकता दूर रह अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहे तो सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता। सेमिनार के दौरान जिज्ञासा समाधान सत्र में विद्यार्थियो ने अपने मन की बात वक्ताओं के साथ साझा की और वक्ताओं ने उनकी जिज्ञासों को शांत किया।

इस अवसर पर वंडर सीमेंट के विशाल आलड़िया ने जानकारी दी कि कोचिंग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को तैयारी किट निशुल्क दिया जायेगा जिसमे रजिस्टर, परीक्षा संदर्भ सामग्री के साथ विगत वर्षों के पेपर भी होंगे। सेंटर पर प्रति सप्ताह प्रतियोगी परीक्षाओं के मापदंडों के अनुरूप ओएमआर शीट से मॉक टेस्ट लेने की भी शुरुआत की गई हैं।

सेमिनार के दौरान मनीष आमेटा, गोपाल लाल जाट मान्यास सहित रूरल डेवलपमेंट सेंटर के कार्मिक भी उपस्थित रहे।

Similar News