भील समाजजनों ने तीन वर्ष पहले डा सी पी जोशी एवं उदयलाल आंजना से भील समाज सराय निर्माण की मांग की थी जो सपना साकार होकर हुआ पूरा

By :  vijay
Update: 2025-01-06 12:56 GMT



निंबाहेड़ा  राशमी तहसील में यहां स्थित मातृकुंडिया में सोमवार को राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डा सी पी जोशी,पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने यहां आयोजित सराय उद्घाटन व सम्मान समारोह कार्यक्रम में की शिरकत।

आम मेवाड़ भील समाज व शबरी आश्रम मंदिर विकास समिति मातृकुंडिया द्वारा सोमवार को सुबह यहां सराय उद्घाटन व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य रहे कि यहां के भील समाज जनो द्वारा विगत तीन साल पहले राजस्थान विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष डा सी पी जोशी एवं पूर्व सहकारिया मंत्री उदयलाल आंजना से उक्त भील समाज सराय निर्माण के लिए आग्रह किया गया था जो कि आज ये भील समाज का सपना साकार होकर पूरा हुआ।

आम मेवाड़ भील समाज शबरी आश्रम मंदिर विकास समिति मातृकुंडिया द्वारा आयोजित सराय उद्घाटन व सम्मान समारोह कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष डा सी पी जोशी थे तथा उक्त समारोह में विशिष्ठ अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना,मावली विधायक पुष्कर डांगी,चित्तौड़गढ़ ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान कपासन भेरूलाल चौधरी, राजसमंद जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, भीलवाड़ा जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी,उदयपुर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी, चित्तौड़गढ़ पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवदयाल शर्मा एवं चित्तौड़गढ़ ज़िला कांग्रेस कमेटी सचिव हरलाल भील बतौर विशिष्ट अतिथि थे।

आम मेवाड़ भील समाज व शबरी आश्रम मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष कालूराम भील मरमी, मंदिर मेवाड़ क्षेत्र न्यास समिति मातृकुंडिया के अध्यक्ष रामेश्वर लाल मड़पिया कानपुरा एवं मंदिर विकास एवं न्यास समिति मेवाड़ क्षेत्र मातृकुंडिया के महासचिव सवाई राम चौहान मालाखेड़ा,समस्त पदाधिकारीगण एवम् कार्यकर्तागण पंच पटेल आम मेवाड़ भील समाज क्षेत्र के द्वारा भील समाज की महा पंचायत व सराय उद्घाटन कार्यक्रम में मंचासिन पूर्व विधान सभा अध्यक्ष मुख्य अतिथि डॉ सी पी जोशी एवं पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना सहित उपस्थित विशिष्ट अतिथियों के पहुंचने पर उनका माल्यार्पण कर व मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।

उक्त सराय उद्घाटन व सम्मान समारोह कार्यक्रम से पूर्व सभी कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा यहां मातृकुंडिया में स्थित भोलेनाथ शिवशंकर,भगवान रामचन्द्रजी व माता शबरी के मंदिर में पहुंचकर दर्शन कर खुशहाली,सुख समृद्धि की कामना की

इस अवसर पर बड़ी संख्या में यहां क्षेत्र के कांग्रेस जन,जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनों से जुड़े समस्त पदाधिकारीगण, गणमान्यजन,आम मेवाड़ भील समाजजन एवं मीडियाकर्मी इत्यादि उपस्थित थे।

Similar News