108 कुडिंय गायत्री महायज्ञ की तैयारियों की बैठक सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2025-01-06 14:25 GMT

 चितौड़गढ़  शांतिकुँज हरिद्वार के मार्गदर्शन में चितौड़गढ़ मे आयोजित होने वाले 108 कुडिंय गायत्री महायज्ञ की तैयारियों के लिए गायत्री शक्ति पीठ चितौड़गढ़ पर जिले के गायत्री परिवार के सदस्यों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। गायत्री शक्ति पीठ के प्रबंधक द्रस्टी श्री रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि इस बैठक में अब तक जो तैयारीयाँ हो चुकी हैं। उनकी समीक्षा की गई और आगामी योजना बना कर शहर के प्रत्येक परिवार से संपर्क कर उनको गायत्री महायज्ञ मे भागिदारी हेतु पीले चावल एवं कार्यक्रम के पत्रक वितरित किए जाऐंगे।

यज्ञशाल प्रभारी श्री जगदीश चंद्र जोशी ने यज्ञ की रूपरेखा और आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानेकारी दे कर बताया कि महिला मंडल की बहनें उपाचार्य का कार्य करेगी। डाक्टर योगेश व्यास ने सभी परिजनों को पूरे उत्साह के साथ इस पुनीत कार्य मे तन मन और धन से सहयोग करने हेतु प्रेरित किया। जिला महिला मंडल प्रभारी श्रीमती किरण यादव ने कलशयात्रा यात्रा एवं कलश वितरण से संबंधित जानकारी दी। जिले की विभिन्न तहसीलों से आने वाले गायत्री परिजनों ने भी 108 कुडिंय गायत्री महायज्ञ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए।

इस अवसर पर इस महायज्ञ के लिए परिजनों ने अपनी सामर्थ्य अनुसार अंशदान एवं समयदान की घोषणा की। कार्यक्रम मे आँनलाईन साहित्य पूरे देश वितरण करने वाले श्री दीपक सुखवाल को सम्मानित किया गया। साथ ही श्री राजन माली , श्री अशोक सोनी और श्री मुरली अहिर ने इस महायज्ञ मे व्यसन मुक्ति प्रदर्शनि लगाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर श्री बद्री लाल माली,रमेश चंद्र उपाध्याय, कृष्ण गोपाल व्यास, रमाशंकर, चंद शेखर,श्रीमती बिनाका,शांता पवांर, मंजू गर्ग,रजनी शर्मा, कमला, माया सोनी,पार्वती सिंधी आदि परिजन उपस्थित रहे।     

Similar News