श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य निर्वाचित होने पर मारू का किया अभिनंदन

By :  vijay
Update: 2025-01-06 11:48 GMT

निम्बाहेड़ा। सकल जैन युवा मंच निम्बाहेड़ा के सदस्य वीरेंद्र मारू के श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस शाखा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य निर्वाचित होने पर सकल जैन युवा मंच निम्बाहेड़ा द्वारा अभिनंदन किया गया।

सकल जैन युवा मंच के अतुल सेठिया ने बताया कि श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस के रविवार को सम्पन्न चुनाव में सकल जैन युवा मंच के सदस्य वीरेंद्र मारू के निर्वाचित होने पर सोमवार को नगर की आदर्श कॉलोनी स्थित श्री राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर में अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर युवा मंच के मनीष ढेलावत, सुशील लोढ़ा, गजेंद्र छाजेड, महावीर सिंघवी, उमराव हिंगड, देवेंद्र सालेचा, अतुल सेठिया, पंकज छाजेड, मनोज पीपाड़ा, ललित पोरवाल, अभिनव मारू, दीपक सगरावत, राजकुमार चपलोत, विमल वीरवाल, आशीष नागौरी, रिचिन लुक्कड़, अनिल पगारिया, पवन वीरवाल, ऋषभ चंडालिया, कमलेश दुग्गड, बंटी नाहर एवं समाज के सुशील नागौरी, मुकेश पारख सहित कई गणमान्य समाजजन उपस्थित रहे।

Similar News