मुख्यंमत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत पशुओं का होगा निःशुल्क बीमा
By : vijay
Update: 2025-01-04 11:19 GMT
चित्तौडगढ । राजस्थान सरकार द्वारा पशुपालन के लिए बढावा देने के उद्देश्य से मुख्यंमत्री मंगला पशु बीमा योजना शुरू की गई है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.जयदीप भार्गव ने बताया कि योजना के अन्तर्गत दुधारू गाय, भैंस, ऊँट, भेड़ एंव बकरियों का एक वर्ष के लिए निः शुल्क बीमा होगा। डा. भार्गव ने बताया कि सभी पात्र पशुपालक 12 जनवरी 2025 मे अपने जन आधार कार्ड की सहायता से मोबाईल फोन मुख्यंमत्री मंगला पशु बीमा योजना एप या नजदीकी ई-मित्र से अपना निःशुल्क पंजीयन करवा सकते है। इस बीमा योजना से पशुओं की अकाल मृत्यु होने पर पशुपालक को बीमा राशि मिल जाने से पशुपालक नया पशु खरीद पाएगा और आर्थिक हानि से बच जाएगा। बीमा के लिए पशुपालक को किसी प्रकार की प्रीमियम राशि का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।