101 वरिष्ठजनों ने आदर्श परिवार बनाने का लिया संकल्प

By :  vijay
Update: 2025-01-04 11:20 GMT

उदयपुर,  । सामाजिक संस्था प्रेक्षा वरिष्ठ नागरिक संघ का 7वां स्थापना दिवस समारोह मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के आतिथ्य व मोतीलाल पोरवाल की अध्यक्षता में नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि फत्तावत ने अपने उद्बोधन में कहां कि सभी वरिष्ठजन अपने-अपने परिवार को आदर्श परिवार बनाने का संकल्प लेकर उदाहरण प्रस्तुत करें। जो कि अन्य समाजजनों के लिए प्रेरक होगों। इस पर उपस्थित 101 परिवारों के वरिष्ठजनों ने आदर्श परिवार की स्थापना करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का आयोजन अलविदा 2024, सुस्वागतम 2025 की थीम पर रंगारंग आयोजन से सम्पन्न हुआ। जिसमें गीत, संगीत, नृत्य व अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों ने दर्शनों को झुमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर विगत महिनों में जन्मदिन व शादी सालगिरह आने वाले वरिष्ठजनों का अभिनंदन किया गया। प्रेक्षा परिवार में सम्मिलित नए सदस्यों का भी सम्मान किया गया।

समाज गौरव से सम्मानित विभूतियां -

भंवरलाल मूणोत, राजमल चपलोत, ललित पोरवाल, मोतीलाल पोरवाल, विमला तोतावत, प्रकाश देवी कठांलिया, विजयलक्ष्मी मूंशी व हुकम बाई पोरवाल को मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा, माला व स्मृति चिन्ह देकर समाज गौरव अलंकरण से विभूषित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत अध्यक्ष मोतीलाल पोरवाल ने किया। महामंत्री रतन मेहनोत ने गतवर्ष का प्रगति प्रतिवेदन व कोषाध्यक्ष नरेन्द्र नागोरी ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। आभार उपाध्यक्ष हुकम राज मेहता ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मंजू चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर शांतिलाल सिंघवी, अम्बालाल चौधरी, मोहनलाल पोरवाल, मिश्रीलाल लोढ़ा, बीएल हिरण, अशोक लोढ़ा, अर्जुन खोखावत, छगनलाल बोहरा आदि समाजजन मौजूद रहे।

Similar News