कांग्रेसजनों द्वारा वर घोड़े में उपस्थित भैरव भक्तों की जल सेवा की

By :  vijay
Update: 2025-01-04 10:51 GMT

निंबाहेड़ा निंबाहेड़ा में यहां चित्तौड़ी दरवाजा पर शनिवार दोपहर को राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से B नाकोडा पार्श्व पूर्णिमा मंडल एवं समस्त भैरव भक्त निंबाहेड़ा द्वारा आयोजित भजन संध्या के उपलक्ष्य में भैरव भक्तों द्वारा निकाले जाने वाले वर घोड़े का कांग्रेस जनों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।

नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा,चित्तौड़गढ़ जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष पूरण आंजना एवं नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल की उपस्थिति में ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा वरघोड़े का स्वागत अभिनंदन करते हुए भैरव भक्तों की जल सेवा की। वरघोड़े में भैरव भक्ति पर भैरव भक्तों के साथ पूरण आंजना एवं बंशीलाल राईवाल भी झूमे। पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से वरघोड़े में विराजित श्री नाकोड़ा जी की तस्वीर पर कांग्रेसजनों द्वारा पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर नमन किया।

इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद रविप्रकाश सोनी, चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद मनोज पारख, क्रेता व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष बाबू लाल आंजना, विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामगोपाल वैष्णव, मुकेश पारख,निवर्तमान पार्षद ओमप्रकाश शर्मा, राजेश जैन, रोमी पोरवाल, मुफीद मेव, पूर्व पार्षद माणक लाल साहू, उदयराम पहाड़िया, खाद्य किराना एवं व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, ज्ञानचंद्र पालेचा,अशोक जैन, समुद्र सिंह सिंघवी, नितेश आंजना,रशीद खान,रोहित राठौर, इंद्रजीत बारेठ, किशोर शर्मा,राकेश जाजपुरा, विक्की चोपड़ा,अशोक शर्मा,राजेश अस्तोलिया, गोविन्द गग्गड़, भंवर सिंह,अनिल प्रजापत, शुभम् भीमावत,माधव चारण,श्रवण आंजना,विनोद पंडित, अमानुल्लाह खान,दिलखुश मीणा, संजय मोदी,समरथ रैगर, अर्जुन पटेल, राहुल सुथार, आशुतोष टांक,कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Similar News