दम्पति पर तलवार व धारदार हथियारों से हमला

By :  prem kumar
Update: 2024-12-31 14:07 GMT

कोटा। नए साल से ठीक एक दिन पहले कोटा में बदमाशों ने एक दंपत्ति पर हमला कर दिया। हमले में वे बुरी तरह घायल हो गए। घटना शहर के रेलवे कॉलोनी इलाके में रंगपुर पुलिया पर हुई। पीड़ित दंपत्ति ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते मोटरसाइकिल पर आए लोगों ने तलवारों और धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। उन्हें बचाने आए एक अन्य युवक पर भी हमला किया गया। घायल बागली निवासी धर्मेंद्र केवट ने बताया कि उनके गांव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसे लेकर कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं। 

मंगलवार को वह उसकी पत्नी ज्योति मोटरसाइकिल से गांव से आ रहे थे कि पीछे से आधा दर्जन लोगों ने तलवारों व धारदार हथियारों से हमला किया। जिसमें वह स्वयं उसकी पत्नी ज्योति व उनको बचाने आए उसके साडू भोले केवट घायल हो गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। दम्पति का इलाज एमबीएस अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Similar News