धड़ल्ले से चल रहे हैं नकली चेसिस नंबर के वाहन,

Update: 2025-01-18 17:15 GMT

परिवहन विभाग ने चलाया विशेष अभियान

13 एफआईआर दर्ज

जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के निर्देशानुसार नकली चेसिस नंबर वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह समस्या विशेष रूप से पूर्वोत्तर राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में सामने आई है, जहां वाहन मालिक राजस्थान से खरीदे गए वाहनों को अन्य राज्यों में पंजीकृत करवा रहे हैं। इन राज्यों में कम कर दरों का लाभ उठाने और जांच से बचने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

जांच के दौरान पाया गया कि कई वाहनों के चेसिस नंबर नकली थे, जो निर्माताओं द्वारा जारी नहीं किए गए थे। यह गंभीर मामला जयपुर से दिल्ली के बीच चल रही यात्री बसों में सामने आया। विभाग ने इन गाड़ियों के नकली पहचान संख्या (वीआईएन) की पुष्टि की और विशेष टीमें बनाकर वाहनों को जब्त किया।

परिवहन निरीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक 13 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जिनमें वाहन मालिकों और कब्जेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। जिला परिवहन अधिकारी, जयपुर (द्वितीय), संजय शर्मा ने बताया कि यह अभियान पिछले दो वर्षों से निरंतर चल रहा है और अब तक कई संदिग्ध वाहनों को जब्त किया जा चुका है। यह अभियान न केवल नकली चेसिस नंबर वाले वाहनों को रोकने का प्रयास है बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने जनता से अपील की है कि वे अपने वाहनों की पूरी जानकारी और वैध दस्तावेज रखें। नकली चेसिस नंबर वाले वाहन न केवल अवैध हैं बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा हैं। विभाग इस अभियान को आगे भी जारी रखेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

Tags:    

Similar News