सरस, नोवा का मिलावटी घी जब्त ,अमूल, नोवा, कृष्णा, गजानंद के खाली बॉक्स, रेपर मिले .एक व्यक्ति हिरासत में

Update: 2025-02-17 18:14 GMT

पाली जिले के सुमेरपुर में पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक मकान पर छापा  मार   विभिन्न ब्रांड केमिलावटी घी   के पैकेट, रेपर और घी बनाने की मशीनरी जब्त की ।   मौके से एक युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

सीओ सुमेरपुर जितेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया- सुमेरपुर के वीडी नगर में एक मकान में मिलावटी घी बनाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां सरस, नोवा जैसे और भी कई ब्रांड के एक लीटर और आधा लीटर के पैकेट घी से भरे मिले। काउंटिंग की तो यहां 52 लीटर पैकिंग में सरस, 14 लीटर नोवा घी मिला। इसके साथ ही सरस, अमूल, नोवा, कृष्णा, गजानंद के खाली बॉक्स, रेपर, घी बनाने के काम आने वाली मशीनरी मिली।मिलावटी घी बनाकर दूसरे ब्रांड के नाम से बाजार में बेचकर मुनाफा कमाने के शक में मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग और सरस घी के प्रतिनिधियों को बुसरस, 14 लीटर नोवा घी मिलाZलाया। जिन्होंने मौके से करीब साढ़े 64 लीटर घी, विभिन्न ब्रांड के रेपर और मशीनरी जब्त की। मामले में रतनसिंह नाम के युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।


Similar News