राजसमंद। जिले के देवगढ़ थाना सर्कल में एनएच 8 पर झुंतरा पेट्रेाल पंप के सामने ट्रेलर ने मोपेड को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे दंपति की मौत हो गई।
देवगढ़ थाना इंचार्ज अनिल विश्नोई ने बताया कि झूंतरा कट के एनएच 8 पर मोपेड सवार दम्पति को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिसमें मानावास बग्गड़ निवासी लक्ष्मण लाल (65) पुत्र नाथूलाल भांड की मौके पर ही मौत हो गई।
लक्ष्मण की पत्नी शांता देवी (60) को देवगढ़ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन भगा ले गया। दम्पती बग्गड़ से भीम की ओर जा रहे थे।