दुबई से चला रहा था ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क, उदयपुर बिजली विभाग का टेक्नीशियन निकला मास्टरमाइंड

Update: 2025-09-03 02:13 GMT



उदयपुर। दुबई में बैठकर ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क चलाने वाला मास्टरमाइंड कोई बाहरी नहीं, बल्कि उदयपुर बिजली विभाग का टेक्नीशियन निकला। आरोपी नवल किशोर शर्मा उर्फ मेडी करीब आठ महीने से फरार है और इस दौरान वह दुबई से ही “डायमंड एक्सचेंज” नामक वेबसाइट के जरिए सट्टा संचालन करता रहा।

पुलिस को इस गोरखधंधे का खुलासा हाल ही में गिरफ्तार किए गए आरोपी मयंक सिंह रत्नावत की पूछताछ में हुआ। मयंक ने बताया कि नवल किशोर के साथ मिलकर वह और अर्पित सिंह चौहान सट्टेबाजों को फुटबॉल, टेनिस सहित कई खेलों पर ऑनलाइन बेटिंग कराते थे। ग्राहकों से आईडी दिलवाने और कॉइन रिचार्ज कराने के नाम पर मोटी रकम ऐंठी जाती थी।

विभागीय अफसरों पर उठे सवाल

नवल किशोर शर्मा उदयपुर के बड़गांव ब्लॉक में टेक्नीशियन पद पर कार्यरत है। चौंकाने वाली बात यह है कि वह लंबे समय से ऑफिस से नदारद रहा, लेकिन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब इस बारे में विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

अब बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि—

आरोपी टेक्नीशियन आठ माह तक ऑफिस से गायब रहा, तो इसकी जानकारी विभाग को क्यों नहीं हुई?

बिना ड्यूटी दिए उसका रिकॉर्ड क्लियर कैसे चलता रहा?

क्या विभाग के कुछ अफसर भी इसमें परोक्ष रूप से शामिल हैं?इन सवालों के जवाब बिजली विभाग को देने होंगे, वरना विभागीय मिलीभगत की आशंका और गहराएगी।

Similar News