भर्ती विवाद में नया मोड़: चयनित अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच का दरवाज़ा खटखटाया

Update: 2025-09-03 19:49 GMT


जोधपुर।

पेपर लीक प्रकरण से जुड़ी भर्ती प्रक्रिया पर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। 28 अगस्त को आए सिंगल बेंच के फैसले को चुनौती देते हुए विक्रम पंवार समेत कई चयनित अभ्यर्थियों ने अब डिवीजन बेंच में अपील दायर कर दी है। उनकी ओर से एडवोकेट अलंकृता शर्मा ने यह अपील प्रस्तुत की।

अभ्यर्थियों का तर्क

अपीलकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने परीक्षा पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ दी है। उनका चयन हो चुका है और नियुक्तियां भी मिल चुकी हैं। ऐसे में इस स्तर पर पूरी भर्ती को रद्द करना न केवल अनुचित है बल्कि हजारों उम्मीदवारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा।

सोमवार को सुनवाई संभव

इस अपील पर जल्द सुनवाई के लिए हाईकोर्ट में मेंशनिंग की गई है। माना जा रहा है कि सोमवार, 8 सितंबर को जस्टिस एसपी शर्मा की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर सकती है।

स्टे की भी मांग

अपील में न सिर्फ सिंगल बेंच के आदेश को रद्द करने की गुहार लगाई गई है, बल्कि साथ ही एक स्टे एप्लिकेशन भी मूव की गई है। इसमें एकलपीठ के फैसले पर तत्काल रोक लगाने का अनुरोध किया गया है।

पीड़ितों की नजरें अदालत पर

इस भर्ती प्रकरण से न सिर्फ चयनित उम्मीदवार प्रभावित हैं, बल्कि वे अभ्यर्थी भी पीड़ित हैं जिन्हें पेपर लीक की वजह से मौका नहीं मिला। अब सभी की निगाहें डिवीजन बेंच पर टिकी हैं। अगली सुनवाई तय करेगी कि चयनित अभ्यर्थियों की नौकरी सुरक्षित रहेगी या फिर भर्ती की पूरी प्रक्रिया पर फिर से तलवार लटकेगी।


Similar News