अजमेर। शहर के देहली गेट स्थित पुरानी बकरा मंडी इलाके में शुक्रवार को एक 13 वर्षीय मासूम बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका सोनाक्षी, जो स्थानीय विद्यालय में पांचवीं कक्षा की छात्रा थी, गुरुवार शाम अर्धवार्षिक परीक्षा देकर घर लौटी थी।
जानकारी के अनुसार, देर रात जब परिवार के लोगों ने कमरे का दरवाजा खोला तो सोनाक्षी अचेत अवस्था में फंदे पर लटकी मिली। परिजन उसे जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
गंज थाना एएसआई असलम खान के अनुसार, घटना के समय बच्ची के पिता सुमित घर पर नहीं थे, जबकि मां अपने पीहर में रह रही थी। सोनाक्षी अपने बड़े भाई के साथ घर पर अकेली थी और दोनों की देखरेख उनके चाचा कर रहे थे। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।