सलूम्बर। सलूम्बर जिले की ईसरवास पंचायत के मानपुरा क्षेत्र में बुधवार शाम एनिकट निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जोधसागर तालाब के पास चल रहे निर्माण कार्य का हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर सीमेंट और पत्थरों के मलबे के नीचे दब गए। इस दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सलूम्बर थानाधिकारी हेमंत चौहान पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और अन्य मजदूरों की मदद से मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया और तुरंत सलूम्बर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
अस्पताल में इलाज के दौरान प्रभु मीणा और कचरा मीणा को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं हादसे में घायल हुए थावरा मीणा, गौतम मीणा और प्रभु मीणा की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी मजदूर लाम्बी डूंगरी के पास जेतेला फला गांव के निवासी बताए गए हैं।
दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। प्रशासन की ओर से हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और निर्माण कार्य में लापरवाही की आशंका भी जताई जा रही है।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com
व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
