मामी के मोह में भांजे ने मामा को उतारा मौत के घाट: 11 महीने बाद खुला सनसनीखेज राज, पत्नी ही निकली कातिल
धौलपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के भैंसाख गांव में 11 महीने पहले हुई एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। अवैध संबंधों के चलते एक भांजे ने अपनी मामी के साथ मिलकर अपने ही मामा की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी और भांजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अवैध संबंध बने हत्या का कारण पुलिस के अनुसार, मृतक शंकर सिंह की पत्नी रूबी का अपने ही भांजे हरेंद्र के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शंकर सिंह को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर साजिश रची। 15 फरवरी 2025 को हरेंद्र अपने मामा शंकर को खेत पर ले गया और वहां उसे शराब पिलाई, जिसमें पहले से ही घातक कीटनाशक मिला हुआ था। जहरीली शराब पीने के बाद घर लौटते ही शंकर की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।
FSL रिपोर्ट और शादी ने खोला राज शुरुआत में मामला संदिग्ध था, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर पुलिस ने विसरा जांच के लिए भेजा था। हाल ही में आई FSL रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई। इस बीच, पति की मौत के कुछ समय बाद ही रूबी ने भांजे हरेंद्र से शादी कर ली और घर छोड़ दिया। इसी बात से पुलिस का शक गहराया और जब दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।पुलिस की कार्रवाई कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि आरोपियों ने प्रेम प्रसंग के चलते इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी बारीकी से जांच कर रही है।
अपराध और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए:
समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: bhilwarahalchal@gmail.com, व्हाट्सएप: 9829041455)
विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)
सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा (फोन: 7737741455)
