हनुमानगढ़ पुलिस की चूक उजागर: गिरफ्तार युवकों की गाड़ी से तीन दिन बाद बरामद हुई विदेशी ग्लॉक पिस्टल
श्रीगंगानगर, । हनुमानगढ़ जिले में पुलिस की लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 24 जनवरी को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान पंजाब नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका और उसमें सवार तीन युवकों- बॉबी छजगिरिया (25), अजय कंबोज (25) और राहुल उर्फ साहिल (18) को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 188 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
हालांकि, गाड़ी की शुरुआती तलाशी में कोई हथियार नहीं मिला, लेकिन तीन दिन बाद उसी वाहन से एक विदेशी ग्लॉक पिस्टल बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि यह पिस्टल आरोपियों की निशानदेही पर बरामद की गई। यदि गाड़ी की शुरुआती जांच में और सावधानी बरती गई होती तो यह पिस्टल 24 जनवरी को ही पकड़ी जा सकती थी।
जांच में पता चला कि आरोपियों का संबंध श्रीगंगानगर के कुख्यात गैंगस्टर विशाल पचार उर्फ बॉक्सर से है, जो लंबे समय से विदेश में छिपा हुआ है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब तक कुल छह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें सन्नी छजगिरिया, संजीव उर्फ आलू नायक और रवि नायक शामिल हैं।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये युवाक सदस्य अपने गैंग के सदस्य गोलू पंडित की हत्या का बदला लेने की योजना बना रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने कहां-कहां हथियारों की सप्लाई की है।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [bhilwarahalchal@gmail.com](mailto:bhilwarahalchal@gmail.com) व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
