कानपुर: सट्टेबाजी और हवाला नेटवर्क का बड़ा भंडाफोड़, 2 करोड़ से ज्यादा कैश और 61 किलो चांदी बरामद
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी और हवाला कारोबार के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है। शहर के कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र के धनकुट्टी इलाके में पुलिस ने एक घर पर छापा मारकर करोड़ों की नकदी और भारी मात्रा में चांदी बरामद की है।
छापेमारी की मुख्य बातें:
* बरामदगी: पुलिस ने मौके से लगभग 2.26 करोड़ रुपये नकद और 61.8 किलो चांदी (जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये आंकी गई है) बरामद की है। इसके अलावा विदेशी मुद्रा और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं।
* गिरफ्तारी: इस कार्रवाई में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें मकान मालिक रामकांत गुप्ता के साथ राहुल जैन, शिवम त्रिपाठी, सचिन गुप्ता और वंशराज शामिल हैं।
* हवाला कनेक्शन: जांच में सामने आया है कि सट्टेबाजी और अवैध व्यापार से होने वाली कमाई को छिपाने के लिए इसे चांदी में निवेश किया जाता था। इस गिरोह के तार अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और अवैध शेयर ट्रेडिंग से जुड़े होने की भी आशंका है।
* पुलिस की कार्रवाई: पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने बताया कि काफी समय से शहर में अवैध सट्टेबाजी और हवाला की सूचनाएं मिल रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने इस गुप्त ऑपरेशन को अंजाम दिया। नोटों की गिनती के लिए पुलिस को मशीनें मंगवानी पड़ीं।
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस सिंडिकेट के अन्य सदस्यों और बाहरी संपर्कों का पता लगाया जा सके।
अपराध और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
