अलवर: इंश्योरेंस एजेंट के घर 'नकली बम' रख दहशत फैलाने वाला पूर्व फौजी गिरफ्तार, क्लेम को लेकर थी रंजिश
अलवर। शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के विवेकानंद नगर में 12 जनवरी को एक इंश्योरेंस एजेंट के घर बम जैसी संदिग्ध वस्तु मिलने से फैली दहशत के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो 7 साल तक सेना में नौकरी कर चुका है।
मामले का मुख्य घटनाक्रम:
नकली बम से दहशत: आरोपी अंकुश गुर्जर (निवासी बानसूर) ने इंश्योरेंस एजेंट बाबू सिंह नरूका को डराने के लिए गीले आटे और एक टाइमिंग घड़ी की मदद से 'नकली टाइम बम' तैयार किया था। 12 जनवरी को वह एजेंट के घर में घुसा, जहाँ दोनों के बीच हाथापाई हुई और भागते समय यह संदिग्ध वस्तु वहीं गिर गई।
पुलिस की कार्रवाई: सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर संदिग्ध वस्तु को कब्जे में लिया और सुरक्षा के लिहाज से जयसमंद बांध ले जाकर बम निरोधक दस्ते (BDDS) से डिफ्यूज करवाया। जांच में पता चला कि वह बम केवल डराने के लिए बनाया गया एक नकली ढांचा था।
सीसीटीवी और गिरफ्तारी: पुलिस ने शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कांस्टेबल विजय यादव की सूझबूझ से आरोपी की पहचान हुई और उसे शहर कोतवाली क्षेत्र के कोली मोहल्ले से दबोच लिया गया।
अपराध के पीछे की वजह:
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अंकुश पहले सेना में था, लेकिन मेडिकल कारणों से नौकरी छूट गई थी। सितंबर 2025 में उसकी बाइक शॉर्ट सर्किट से जल गई थी। इस बाइक का बीमा एजेंट बाबू सिंह नरूका के माध्यम से था। आरोपी का आरोप था कि एजेंट क्लेम पास कराने में देरी कर रहा है, जबकि पुलिस जांच के अनुसार आरोपी दबाव बनाकर फर्जी क्लेम उठाना चाहता था। इसी रंजिश के चलते उसने एजेंट को धमकाने की साजिश रची थी।
अपराध, फर्जीवाड़ा और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
