दिल्ली पुलिस का हाईटेक अवतार: अब खास चश्मा पहनते ही पहचान में आ जाएंगे अपराधी

Update: 2026-01-23 02:55 GMT


नई दिल्ली। अपराध नियंत्रण की दिशा में दिल्ली पुलिस ने तकनीक का एक बड़ा और आधुनिक कदम उठाया है। दिल्ली पुलिस अब एक ऐसा 'स्मार्ट चश्मा' (Smart Glasses) इस्तेमाल करने जा रही है, जिसे पहनते ही भीड़ में छिपे अपराधी पुलिस की नजरों से बच नहीं पाएंगे।

इस चश्मे की सबसे बड़ी खासियत इसका फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (Facial Recognition System) है। यह चश्मा पुलिस के डेटाबेस से जुड़ा होगा। जैसे ही पुलिसकर्मी इसे पहनकर किसी संदिग्ध की ओर देखेगा, चश्मा तुरंत उस व्यक्ति के चेहरे का मिलान रिकॉर्ड में मौजूद अपराधियों की तस्वीरों से करेगा। यदि चेहरा मैच हो जाता है, तो चश्मे की स्क्रीन पर अपराधी की पूरी कुंडली और अलर्ट सामने आ जाएगा।

यह तकनीक विशेष रूप से रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और भारी भीड़भाड़ वाले इलाकों में संदिग्धों की पहचान करने में मील का पत्थर साबित होगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि निर्दोषों को परेशान किए बिना सटीक कार्रवाई संभव हो सकेगी।

दिल्ली पुलिस का हाईटेक अवतार: अब खास चश्मा पहनते ही पहचान में आ जाएंगे अपराधी

Similar News

साल 2026 का पहला सूर्य ग्रहण 17 फरवरी को:: आसमान में दिखेगा 'रिंग ऑफ फायर' का अद्भुत नजारा