राजस्थान में ED का बड़ा एक्शन: 195 करोड़ की ठगी करने वाले 'अपेक्षा ग्रुप' की 16 करोड़ की संपत्तियां कुर्क
जयपुर | राजस्थान में निवेश के नाम पर हजारों मासूम लोगों की गाढ़ी कमाई डकारने वाले अपेक्षा ग्रुप के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ईडी के जयपुर जोनल ऑफिस ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समूह की करीब 16 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क (Attach) कर लिया है।
हाड़ौती अंचल में फैला था ठगी का जाल
ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि इस ग्रुप ने मुख्य रूप से कोटा, बूंदी और बारां जिलों में अपना मायाजाल फैला रखा था।
क्या हुआ कुर्क: पीएमएलए (PMLA) एक्ट के तहत कुल 37 अचल संपत्तियां (आवासीय और कृषि भूमि) और 1.50 करोड़ रुपए बैंक बैलेंस को फ्रीज किया गया है।
मुख्य आरोपी: मुरली मनोहर नामदेव, दुर्गा शंकर मेरोठा, अनिल कुमार, गिरिराज नायक और शोभा रानी ईडी के मुख्य राडार पर हैं।
195 करोड़ का 'मायाजाल' और 'हाई रिटर्न' का लालच
जांच में सामने आया कि 2012 से 2020 के बीच आरोपियों ने बेहद शातिर तरीके से करीब 194.76 करोड़ रुपए जुटाए थे। वे लोगों को कम समय में पैसा दोगुना करने का लालच देते थे। नए निवेशकों का पैसा पुराने निवेशकों को देकर बाजार में भरोसा बनाया गया, लेकिन कोरोना काल में जब निवेशकों ने मूल धन मांगा, तो यह पूरा साम्राज्य ताश के पत्तों की तरह ढह गया।
निवेशकों के पैसे से खरीदी बेशकीमती जमीनें
ईडी के अनुसार, निवेशकों के खून-पसीने की कमाई को आरोपियों ने अपने व्यक्तिगत ऐशो-आराम और नई कंपनियां खोलने में डायवर्ट कर दिया। इसी पैसे से राजस्थान के विभिन्न जिलों में बेशकीमती जमीनों की खरीद-फरोख्त की गई थी।
अपराध, पोंजी स्कीम और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
