अनुकम्पात्मक नियुक्त कार्मिकों की कम्प्यूटर टंकण परीक्षा 29 को 3 बजे

Update: 2026-01-27 11:56 GMT

राजसमन्द। जिला स्तरीय विभिन्न विभागों में अनुकम्पात्मक नियुक्त कार्मिकों की कम्प्यूटर एवं टंकण परीक्षा माह जनवरी 2026 में आयोजित की जा रही है। एडीएम नरेश बुनकर ने बताया कि यह परीक्षा दिनांक 29 जनवरी 2026 को अपराह्न 3.00 बजे सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, कलेक्ट्रेट परिसर, राजसमन्द में आयोजित होगी।

जिन अनुकम्पात्मक नियुक्त कार्मिकों द्वारा दिनांक 31 दिसंबर 2025 तक जिला कार्यालय, राजसमन्द में परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है, उन सभी कार्मिकों के प्रवेश पत्र जिला कार्यालय द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र में अंकित पते पर प्रेषित किए जा चुके हैं। सभी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा दिवस 29 जनवरी 2026 को दोपहर 1.30 बजे तक परीक्षा स्थल पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

यदि किसी कार्मिक को प्रवेश पत्र डाक के माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है, तो ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा आयोजन दिवस 29 जनवरी 2026 को प्रातः 9.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय, राजसमन्द के कक्ष संख्या 103 से प्रवेश पत्र प्राप्त कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।

Similar News