राजसमंद। माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधिपति संजीव प्रकाश शर्मा एवं राजसमंद के संरक्षक न्यायाधिपति चन्द्रप्रकाश माली 24 और 25 जनवरी को राजसमंद प्रवास पर रहेंगे।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश अल्का शर्मा के निर्देशन में दोनों न्यायाधिपतिगण के कार्यक्रमों को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
25 जनवरी को मुख्य न्यायाधिपति संजीव प्रकाश शर्मा एवं न्यायाधिपति चन्द्रप्रकाश माली सुबह 8 बजे नाथद्वारा में न्यायालय अतिथि गृह का शिलान्यास कर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का समापन सुबह 9:15 पर राष्ट्रगान के साथ होगा।
वहीं एक दिन पूर्व, राजसमंद के संरक्षक न्यायाधिपति चन्द्रप्रकाश माली 24 जनवरी को दोपहर 2 बजे देव हैरिटेज राजसमन्द में बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे।