नाथद्वारा बस हादसे में नया मोड़, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों और समाजजनों का प्रदर्शन

Update: 2026-01-25 10:20 GMT


नाथद्वारा। नगर के बस स्टैंड पर रविवार अल सुबह हुए सड़क हादसे में चाय विक्रेता की मौत के बाद मामला नया मोड़ लेता नजर आ रहा है। मृतक मोहनसिंह के परिजनों और समाजजनों ने ट्रावेल्स मालिक से मुआवजे की मांग को लेकर बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया और सर्विस रोड को जाम कर दिया।

प्रदर्शन के कारण क्षेत्र में कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक और श्रीनाथजी थाना प्रभारी लोगों से समझाइश कर स्थिति को शांत करने का प्रयास करते रहे। समाजजन लगातार पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

बताया गया कि रविवार सुबह वापी से भीलवाड़ा जा रही बजरंग कोच ट्रावेल्स की बस के ब्रेक फैल हो जाने से यह हादसा हुआ था। इसी दौरान बस स्टैंड पर चाय की थड़ी लगाने वाले कुंठवा निवासी मोहनसिंह उम्र 38 वर्ष बस की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से ही क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बना हुआ है और लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com

व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा

 


Similar News