बजरी माफिया का खूनी हमला, माइंस विभाग के गार्ड की मौत से हड़कंप

Update: 2026-01-27 15:07 GMT

 अजमेर। अजमेर जिले के भिनाय थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ली में अवैध बजरी खनन रोकने पहुंची माइंस विभाग की टीम पर बजरी माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। कार्रवाई के दौरान जेसीबी चालक द्वारा दीवार तोड़कर फरार होने की कोशिश में माइंस विभाग के सुरक्षा गार्ड अमरसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं।

खारी नदी किनारे बने एक बाड़े में अवैध बजरी स्टॉक की सूचना मिलने पर सावर के सहायक खनिज अभियंता मनोज तंवर के निर्देशन में फोरमैन महेन्द्रसिंह, सुरक्षा गार्ड अमरसिंह और दो होमगार्ड जवान मौके पर पहुंचे थे। टीम को देखते ही पहले ट्रैक्टर चालक भाग निकला। कुछ ही देर में जेसीबी चालक ने तेज रफ्तार से मशीन भगाने की कोशिश की और रास्ते में बाड़े की दीवार तोड़ दी। दीवार गिरने से अमरसिंह उसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल अमरसिंह को तत्काल बिजयनगर उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही माइंस विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डिप्टी हर्षित शर्मा, भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा और एएसआई गिरधारी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को बिजयनगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक खारबारा बीकानेर का निवासी बताया जा रहा है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने के बाद पंचनामा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Similar News