उदयपुर। जिले के फलासिया ब्लॉक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सरादीत में गणतंत्र दिवस समारोह उस समय मातम में बदल गया, जब कार्यक्रम के दौरान भाषण दे रहे गांव के पूर्व सरपंच भैरूलाल गोदड़ा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद शिक्षक उन्हें तुरंत संभालने के लिए आगे आए और सीपीआर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना 26 जनवरी की है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित भैरूलाल गोदड़ा, जिनकी उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है, मार्च पास्ट के दौरान लगभग दो मिनट से अधिक समय तक पैदल चले। इसके बाद मंच पर पहुंचकर जैसे ही उन्होंने भाषण देना शुरू किया, तभी अचानक उनके कदम लड़खड़ाने लगे और वह गिर पड़े।
विद्यालय परिसर में अफरा तफरी मच गई। शिक्षकों और स्टाफ ने तुरंत प्राथमिक उपचार देते हुए सीपीआर शुरू किया और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। समारोह में मौजूद ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने भी इस अचानक हुई घटना पर गहरा दुख जताया। प्रशासन की ओर से भी मामले की जानकारी लेकर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की गईं।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com
व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
