तबादलों पर रोक 14 फरवरी तक बढ़ी, एसआईआर प्रक्रिया पूरी होने तक जारी रहेगी

Update: 2026-01-27 17:21 GMT


राज्य सरकार ने कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर लगी रोक को 14 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे पहले सरकार ने विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर के चलते 7 फरवरी तक तबादलों पर रोक लगाई थी। प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस संबंध में 26 जनवरी को आदेश जारी किया था।

आदेश के अनुसार यदि किसी विशेष परिस्थिति में तबादला करना जरूरी हो तो इसके लिए पहले चुनाव आयोग से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। सरकार का यह फैसला मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य को सुचारु रूप से पूरा कराने के उद्देश्य से लिया गया है।

प्रदेश में एसआईआर के तहत 14 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद इस प्रक्रिया से जुड़े कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक समाप्त कर दी जाएगी और सामान्य प्रशासनिक गतिविधियां फिर से शुरू हो सकेंगी।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा

Similar News