चित्तौड़गढ़। मेवाड़ का हरिद्वार कहे जाने वाले मातृकुंडिया में मेवाड़ जाट समाज के तत्वावधान में नवनिर्मित श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के प्रथम वार्षिक पाठोउत्सव का भव्य तीन दिवसीय आयोजन कल से प्रारंभ होगा।
समाज के पदाधिकारी एवं पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट ने बताया कि अखिल जाट समाज की ओर से मंदिर में आयोजित यह उत्सव धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपराओं का समन्वय होगा। आयोजन में अखंड रामायण पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और 31 जनवरी को महाप्रसादी का विशेष आयोजन शामिल है।
इस अवसर पर संपूर्ण मेवाड़ क्षेत्र के समाजिक और धार्मिक पदाधिकारी, सांसद, विधायक, पूर्व अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवं धर्म प्रेमियों से आग्रह किया गया है कि वे कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य भागी बनें।
मातृकुंडिया का यह उत्सव समाज में धार्मिक चेतना और सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।