श्रीसाधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ चित्तौड़गढ़ में श्रीसुरेश लोढा पुनः अध्यक्ष निर्वाचित

Update: 2026-01-27 09:43 GMT

चित्तौड़गढ़। श्रीसाधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ चित्तौड़गढ़ के द्विवार्षिक चुनाव में चयन कमेटी ने सुरेश लोढा को पुनः अध्यक्ष पद पर चयनित किया है। संघ मंत्री इन्द्रेश कोठारी ने बताया कि रविवार को नानुनवकार भवन में आयोजित आमसभा में चयन कमेटी के सदस्य संरक्षक मोहनलाल पोखरना, नारायणलाल खटोड़, मदनलाल सेठिया, पारसमल पटवारी और पूर्व अध्यक्ष गम्भीरसिंह शिशोदिया, रतनलाल भड़कतिया, शांतिलाल सेठिया तथा ललित सेठिया ने आपसी विचार-विमर्श के बाद वर्तमान अध्यक्ष श्रीसुरेश लोढा को उनकी प्रशंसनीय सेवाओं को देखते हुए अगले दो वर्ष के लिए अध्यक्ष पद पर पुनः चयन किया। इसकी घोषणा संरक्षक नारायणलाल खटोड़ ने सदन में की, जिसका करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए पूरे सदन ने अनुमोदन किया।

कार्यवाही की शुरुआत में दो वर्ष का प्रतिवेदन मंत्री इन्द्रेश कोठारी द्वारा प्रस्तुत किया गया और दो वर्ष के आय-व्यय लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष दिलीप पटवारी ने प्रस्तुत किया, जिसे सदन में सर्वानुमति से अनुमोदित किया गया। सदन में शान्तिलाल सेठिया, रघुवीर जैन और रतनलाल भड़कतिया ने अपने विचार व्यक्त किए।

शांतक्रांति संघ के आचार्य प्रवर श्रीविजयराजजी म.सा. ने सामाजिक संस्थाओं के निर्वाचन के संदर्भ में यह सुझाव दिया कि चुनाव के बजाय चयन प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए ताकि समाज में समरसता और सद्भाव बना रहे।

सभा के अंत में संघ के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो लोगों का ध्यान माणक सिपाणी ने करवाया और संघ के नए सदस्यों का परिचय मंत्री ने कराया। निर्वाचित अध्यक्ष श्रीसुरेश लोढ़ा ने आभार व्यक्त करते हुए सभी से विनम्र सहयोग की अपील की और धन्यवाद ज्ञापित किया।

Tags:    

Similar News