निंबाहेड़ा में क्षत्रिय राजपूत समाज के नए सामाजिक भवन का शिलान्यास

Update: 2026-01-27 11:43 GMT

 निंबाहेड़ा। शहर की वसुंधरा विहार आवासीय योजना में नगर परिषद द्वारा आवंटित भूखंड पर श्री क्षत्रिय राजपूत समाज के नवीन सामाजिक भवन के निर्माण की शुरुआत भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह के साथ की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व यूडीएच मंत्री एवं निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी रहे, जिन्होंने समाज के वरिष्ठजनों के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।

विधायक कृपलानी ने अपने संबोधन में कहा कि यह सामाजिक भवन समाज के लोगों के लिए सांस्कृतिक, सामाजिक और सामुदायिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा। इससे आपसी भाईचारा मजबूत होगा और क्षेत्र के विकास को भी नई दिशा मिलेगी।

समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पूर्व प्रधान बगदीराम धाकड़, पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, भाजपा नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, भाजपा जिला प्रवक्ता मानवेंद्र सिंह चौहान, उद्योग प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक विशाल सोनी, नगर उपाध्यक्ष जगदीश माली, कुलदीप सिंह राठौड़, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़ और अंतरिक्ष साहू मौजूद रहे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में पंडित राजेश भट्ट ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन संपन्न कराया। इसके बाद समाज संरक्षक रतन सिंह राठौड़, अध्यक्ष भीम सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष लाल सिंह, केसर सिंह, सचिव दौलत सिंह पंवार, कोषाध्यक्ष ललित सिंह, प्रेम सिंह राठौड़ सहित अन्य पदाधिकारियों और समाजजनों ने अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। बड़ी संख्या में समाजबंधु समारोह में शामिल हुए। अंत में समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए भवन निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने का संकल्प दोहराया।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com

व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा

Similar News