मानवता शर्मसार, कलयुगी मां ने नवजात को झाड़ियों में फेंका, जानवरों ने नोचा
भीलवाड़ा पुनीत जैन। जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मानवता को शर्मसार करते हुए एक निर्दयी मां अपने नवजात शिशु को सड़क किनारे झाड़ियों में छोड़ कर चली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बनेड़ा थाना क्षेत्र के नानोदिया ग्राम में सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात शिशु पड़ा मिला। दुर्भाग्यपूर्ण बात यह रही कि लावारिस हालत में छोड़े गए इस मासूम को जंगली जानवरों ने नोच लिया। घटना की सूचना मिलते ही मांडल 108 एंबुलेंस के पायलट प्रभु प्रजापत और मेल नर्स गिरिराज पायक तुरंत मौके पर पहुंचे।
एंबुलेंस कर्मियों द्वारा नवजात के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बनेड़ा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। फिलहाल बनेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और उस निर्दयी मां की तलाश की जा रही है जिसने इस मासूम को मौत के मुंह में धकेला।
अपराध और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।
समाचार
प्रेम कुमार गढवाल
Email bhilwarahalchal@gmail.com
व्हाट्सएप 9829041455
विज्ञापन
विजय गढवाल 6377364129
सम्पर्क कार्यालय
भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
फोन 7737741455
