पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप, एलएनटी मशीन और डंपर जब्त
भीलवाड़ा हलचल । जिले में अवैध बजरी दोहन और परिवहन के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए देर रात बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के निर्देश पर आईपीएस माधव उपाध्याय के नेतृत्व और उपाधीक्षक राहुल जोशी की निगरानी में बागोर थाना पुलिस ने मालपुरा के समीप कोठारी नदी क्षेत्र में दबिश दी, जहां एलएनटी मशीन से अवैध रूप से बजरी निकाली जा रही थी।
सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद तस्कर मशीन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एलएनटी मशीन को जब्त कर थाने में सुरक्षित रखवाया और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। नदी क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध दोहन को लेकर प्रशासन पहले से सतर्क था और इसी के तहत यह कार्रवाई की गई।
इसी दौरान प्रताप नगर थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान तीन बजरी से भरे डंपरों को रोका। दस्तावेजों की जांच करने पर दो डंपर वैध पाए गए, जबकि एक डंपर के कागजात सही नहीं होने पर उसे डिटेन कर लिया गया। पुलिस अब डंपर मालिक और चालक से पूछताछ कर रही है तथा यह पता लगाया जा रहा है कि बजरी कहां से लाई जा रही थी और किसे सप्लाई की जानी थी।
लगातार हो रही पुलिस कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। कई इलाकों में तस्करों ने फिलहाल गतिविधियां सीमित कर दी हैं, वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा। दोषियों के खिलाफ खनन अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
