कपड़े की गांठों की आड़ में तस्करी कर ले जा रहा 144 किलो अफीम डोडा चूरा बबरामद चालक की गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ । जिले की भादसोड़ा थाना पुलिस ने चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे पर बागुंड सरहद के पास नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर से कपड़ों की गांठों और दवाइयों के कार्टन की आड़ में छिपाकर144 किलो 80 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद किया है।इस मामले में उत्तर प्रदेश के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है,
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि भदेसर डीएसपी अनिल शर्मा और चित्तौड़गढ़ एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में भादसोड़ा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह, एएसआई अमीचंद, और कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार, प्रकाश चंद्र, रतनलाल और संदीप की टीम ने यह कार्रवाई की।
थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि टीम ने चित्तौड़गढ़ से उदयपुर हाईवे पर बागुंड सरहद के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को रोका गया। जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली, तो उसमें सबसे ऊपर कपड़ों की गांठें और दवाइयों के कार्टन रखे थे। यह देखने पर ऐसा लगा जैसे कंटेनर में सिर्फ सामान भरा हो, लेकिन पुलिस को शक हुआ।
जब पुलिस ने ऊपर रखा सामान हटाकर गहराई से तलाशी ली, तो नीचे प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ 144 किलो 80 ग्राम डोडा चूरा मिला। यह अफीम से बना नशीला पदार्थ है, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत पूरी तरह से गैरकानूनी है।कंटेनर का ड्राइवर उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिसोली थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव का रहने वाला 43 वर्षीय ईबले हासन पुत्र अनावर अली है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कंटेनर सहित डोडा चूरा जब्त कर लिया। अब उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कार्रवाई में भादसोड़ा थाने के एएसआई अमीचंद और कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार की खास भूमिका रही।