पांच दिवसीय निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर 4 से

Update: 2024-11-03 17:53 GMT

चित्तौड़गढ़ । 4 नवंबर सोमवार को प्रातः 9 बजे श्री जैन दिवाकर संगठन समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा पांच दिवसीय निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का शुभारंभ जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ,पुराना सरकारी हॉस्पिटल कलेक्ट्री चौराहे के सामने सांसद सी पी जोशी के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। श्री जैन दिवाकर संगठन समिति के मंत्री सुधीर जैन ने बताया कि इस शिविर में फिजियोथेरेपी की मशीनों द्वारा फिजियोथैरेपिस्ट के मार्गदर्शन में निःशुल्क फिजियोथेरेपी की जाएगी और इसके लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ।इस शिविर के माध्यम से सर्वसमाज के लोग फिजियोथेरेपी की सुविधाओं का निशुल्क लाभ ले सकेंगे।शिविर का समय सांय 4 बजे तक रहेगा। श्री जैन दिवाकर संगठन समिति के अध्यक्ष राजेश सेठिया,कोषाध्यक्ष अनिल पटवारी सहित संगठन के पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा शिविर की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है और नगर के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर का लाभ लेने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

Similar News