आसींद आधा दर्जन दुकानों में भीषण आग, लाखों का नुकसान सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्ध व्यक्ति

Update: 2025-11-18 02:16 GMT


भीलवाड़ा/आसींद।अंकुर मंजूर

आसींद कस्बे के बड़े मंदिर चौराहे पर स्थित व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में सोमवार-मंगलवार देर रात करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आधा दर्जन से भी अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।बाहर खड़ी एक कार भी लपटों में घिरकर जल गई।


घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगाने वाला अज्ञात व्यक्ति सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच शुरू कर चुकी है।

कैसे लगी आग? सीसीटीवी में मिला बड़ा सुराग



बड़ा मंदिर चौराहे पर मंगलवार तड़के 3 बजे पूर्व चेयरमैन भंवरलाल चौरडिया के कॉम्प्लेक्स में बनी दुकानों के  शटरों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाता हुआ नजर आया। यह पूरी वारदात कॉम्प्लेक्स के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में  कैद हुई है। आग लगने के बाद दुकानों से उठती लपटें देखते ही देखते पूरे परिसर में फैल गईं।स्थानीय लोगों ने बुझाने की कोशिश की

रात के सन्नाटे में अचानक उठी लपटें देखकर आसपास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। हालांकि ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग काफी तेजी से फैली, जिससे कई दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।प्रशासन व पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही आसींद थाना अधिकारी हंसपाल सिंह, डिप्टी ओम प्रकाश सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। नगर पालिका की दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोग इसे शरारती तत्वों की सुनियोजित वारदात बता रहे हैं।

लाखों का नुकसान, व्यापारी परेशान

आग से शामिल दुकानों में  व्यावसायिक दुकानों को भारी नुकसान हुआ है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये का सामान जल गया। 

जानबूझकर लगाई गई आग—पुलिस जांच में जुटी

सीसीटीवी में संदिग्ध व्यक्ति द्वारा ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मामले की शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान के लिए पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।




 


Similar News