जालौर। जिले के बागोड़ा उपखंड क्षेत्र में शनिवार को एक निजी माध्यमिक विद्यालय में 9वीं कक्षा की छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। डॉक्टरों ने कारण **हार्ट अटैक** बताया है।मृतका की पहचान 14 वर्षीय **निरमा कुमारी**, पुत्री मगनलाल मंडार निवासी बागोड़ा, के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार निरमा पिछले कई दिनों से **बुखार और निमोनिया** से पीड़ित थी। इसी कारण वह पांच दिन से स्कूल नहीं जा रही थी।
शनिवार सुबह पिता उसे स्कूल छोड़कर आए, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। शिक्षकों और सहपाठियों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।