प्रतापगढ़, राजस्थान में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) ने प्रतापगढ़ बस स्टैंड पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उससे 197 ग्राम एमडी (मेफैड्रोन) बरामद की है।
सीबीएन के कोटा में उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्रतापगढ़ बस स्टैंड से मंदसौर की ओर अवैध एमडी (मेफैड्रोन) ले जाएगा। उन्होंने बताया की इस पर सीबीएन जयपुर शाखा के अधिकारियों के दल ने उस व्यक्ति की पहचान की और गुरुवार को प्रतापगढ़ बस स्टैंड पर उसे रोककर उसके सामान की तलाशी ली तो उसके पास से कुल 197 ग्राम अवैध एमडी (मेफैड्रोन) बरामद हुई।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं