कोयले से भरे कंटेनर ट्रक में लगी भीषण आग, टला बड़ा हादसा

Update: 2025-04-26 15:22 GMT
कोयले से भरे कंटेनर ट्रक में लगी भीषण आग,   टला बड़ा हादसा
  • whatsapp icon

जयपुर   हाईवे पर स्थित बड़गांव टोल प्लाजा के पास शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कोयले से भरे कंटेनर ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक सोजत से गाजियाबाद की ओर जा रहा था। चलते हुए ट्रक से धुआं उठता देख चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रक को सड़क किनारे रोक दिया और जान बचाते हुए ट्रक से बाहर निकल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रक के केबिन तक फैल गई। देखते ही देखते ट्रक की केबिन धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें और धुआं दूर से ही नजर आने लगा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Similar News