बनास नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

By :  vijay
Update: 2025-05-12 13:05 GMT
बनास नदी में डूबने से दो युवकों की मौत
  • whatsapp icon

सवाई माधोपुर जिले के खंडार थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में बनास नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। हादसा बरनावदा पुलिया के पास हुआ, जहां दोनों युवक नदी के गहरे पानी में फंस गए।

सूचना मिलते ही खंडार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकलवाकर खंडार उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। खंडार थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान विपिन बैरवा निवासी जाखोदा और दिलखुश बैरवा निवासी छाण के रूप में हुई है। दोनों युवक सुबह नहाने के लिए बनास नदी में उतरे थे, लेकिन गहरे पानी में चले जाने से डूब गए।

आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News