परिवेदनाओं के निस्तारण में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त-भजनलाल

Update: 2025-05-12 13:15 GMT
परिवेदनाओं के निस्तारण में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त-भजनलाल
  • whatsapp icon


जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनता की समस्याओं का समाधान करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता और आमजन की संतुष्टि ही प्रमुख ध्येय बताते हुए कहा है कि सुशासन के उच्चतम मानकों के अनुरूप अधिकारी-कर्मचारी आमजन की परिवेदनाओं पर कार्यवाही करनी चाहिए।

श्री शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर नियमित जनसुनवाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आमजन से व्यक्तिशः जनसंवाद करते हुए उनकी प्रत्येक समस्या को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को इनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य ना केवल समस्याओं का समाधान करना है बल्कि प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए गुड गवर्नेंस का बेहतरीन मॉडल स्थापित करना है।

Tags:    

Similar News