उदयपुर में एक पटवारी आठ हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By :  vijay
Update: 2025-05-08 13:03 GMT
उदयपुर में एक पटवारी आठ हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • whatsapp icon


उदयपुर,  राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उदयपुर में पटवार हल्का लोयरा की पटवारी प्रियंका नलवाया को गुरुवार को एक मामले में आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी इन्टेलीजेन्स युनिट उदयपुर को परिवादी ने शिकायत की कि लोयरा में हाथीधर मेरी पत्नी एवं मेरे दोस्त की पत्नी के नाम अलग अलग कृषि भूखण्ड क्रय किये थे। जिसकी रजिस्ट्री हुई इस कृषि भूखण्ड का नामातन्तरण खुलवाने के लिए मै, मेरी पत्नी एवं मेरे दोस्त की पत्नी के साथ अलग अलग रजिस्ट्री की फोटो प्रति लेकर पटवार हल्का लोयरा में पटवारी प्रियंका से 15-20 दिन पूर्व मिले थे और दोनों भूखण्ड की फोटो प्रतियां उनको दी तथा नामान्तरण के लिये कहा तो उन्होंने कहा कि दोनों भूखण्डो का नामातन्तरण तभी खुलेगा जब आप खर्च पानी के आठ हजार रूपये दोगे। फिर कहा कि पैसे अभी सामने वाले ई मित्र को ऑन लाईन ट्रांसफर कर दो वहां से मुझे नकद लाकर दे दो तो तुम्हारा काम हो जायेगा

Similar News