एनएच-152D पर हादसा: ट्रक से टकराई कार, तीन दोस्तों की आग में झुलसकर मौत

Update: 2025-12-25 17:49 GMT

कोटपूतली | राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ से लगे नारनौल जिले में नेशनल हाईवे-152D पर गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रहे एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के तुरंत बाद कार में भीषण आग लग गई, जिससे कार सवार तीनों युवक बाहर नहीं निकल सके और जिंदा जलकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

कुछ ही क्षणों में कार आग के गोले में तब्दील हो गई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ ही क्षणों में कार आग के गोले में तब्दील हो गई। कार में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान पूर्व जिला पार्षद राजकुमार यदुवंशी, कपड़ा व्यवसायी रविदत्त और टैक्सी चालक प्रवीण के रूप में हुई है। तीनों आपस में अच्छे मित्र बताए जा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जबकि पुलिस ने कार से जले हुए शवों को बाहर निकलवाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए नारनौल के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश के लिए नाकाबंदी कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ट्रक चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही प्रतीत हो रहा है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Similar News