उदयपुर, । राजस्थान स्टेट माइंस एवं मिनरल्स लिमिटेड आर.एस.एम.एम.एल. ने लिग्नाइट, रॉक फास्फेट आदि खनिजों के खनन क्षेत्र से परिवहन को और अधिक पारदर्शी व सुरक्षित बनाने के लिए खनिज परिवहन वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाना अनिवार्य कर दिया है।
उदयपुर, नागौर, बाड़मेर की आर.एस.एम.एम.एल. की खानों से रॉक फास्फेट, लिग्नाइट आदि का परिवहन करने वाले वाहनों के स्वामियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 31 दिसंबर तक अपने वाहनों में विभाग द्वारा स्वीकृत एआईएस-140 जीपीएस युक्त उपकरण अनिवार्य रुप से स्थापित करवाएं। यह व्यवस्था 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी।