अजमेर पैसेंजर ट्रेन हादसा निकला मॉकड्रिल, रेलवे और एनडीआरएफ ने संयुक्त रेस्क्यू किया

Update: 2025-11-27 10:37 GMT


 

अजमेर के दौराई रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह मारवाड़–अजमेर पैसेंजर ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए. एक कोच दूसरे के ऊपर चढ़ गया जिससे अफरा-तफरी फैल गई. शुरुआती सूचना में कई यात्रियों के घायल होने और कैजुअल्टी की बात सामने आई. रेलवे प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं.

टीमें पहुंची तो राहत की सांस ली गई क्योंकि भीषण हादसे जैसा दिख रहा यह पूरा घटनाक्रम दरअसल एक मॉकड्रिल था. रेलवे और एनडीआरएफ ने संयुक्त रूप से यह अभ्यास किया जिसमें कोच में फंसे यात्रियों को निकालने, घायलों को प्राथमिक उपचार देने और गंभीर स्थिति में रेस्क्यू तकनीक की जांच की गई.

ड्रिल में दर्जनों फर्जी घायल यात्रियों को निकालकर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया भी पूरी की गई. मौके पर डीआरएम, एडीआरएम, एनडीआरएफ अधिकारी और रेलवे के विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे.

डीआरएम राजू भूतड़ा ने बताया कि हर वर्ष एनडीआरएफ के साथ ऐसी एक्सरसाइज की जाती है ताकि किसी भी बड़ी दुर्घटना की स्थिति में रेस्क्यू वर्कर्स की स्किल, उपकरणों की क्षमता और समन्वय की स्थिति की जांच हो सके. आज का यह मॉकड्रिल उसी अभ्यास का हिस्सा था.

 

Tags:    

Similar News