निर्जला एकादशी पर पिलाया मिल्क रोज
By : नरेश ओझा
Update: 2024-06-18 12:27 GMT
बिजयनगर। कस्बे में निर्जला एकादशी का पर्व मनाया गया। श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा सब्जी मण्डी में राहगीरों को मिल्क रोज मान मनुहार कर पिलाया। मिल्क रोज पिलाने का यह कार्यक्रम शाम चार बजे से शुरू कर दिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष मुकेश तायल, नवीन शर्मा, दिपक टेलर, सत्यनारायण पाराशर, किशोर सोनी, मनीष सोनी, हनी गमटानी, योगेन्द्र जांगिड़, अर्पित मित्तल, गोपाल माली, मुकेश बुरड़, हंसराज लुणावत, तारा चंद छाछेड़, यश बिंदल, रमेश मित्तल आदि ने सेवाएं दी।