पुष्कर मेलेे में कॉम्पिटीशन में मूंछों से तीर-बाण चलाए:15 सेकेंड में साफा बांध फर्स्ट आया अर्जेंटीना का कपल

Update: 2025-11-03 10:11 GMT

अजमेर। इंटरनेशनल पुष्कर फेयर 2025 इस समय अपने पूरे परवान पर है। पर्यटन विभाग की ओर से हर दिन अलग-अलग रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज मेले में क्रिकेट मैच, साफा बांधने और तिलक प्रतियोगिता के साथ ही मूंछ प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

देसी और विदेशी पर्यटकों के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में भारत की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। विदेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 104 रन बनाए, जिसे भारतीय टीम ने 6 ओवर 3 गेंद में 105 रन बनाकर जीत हासिल की। यह मैच ‘लगान’ थीम पर खेला गया था, जिसमें विदेशी पर्यटकों का उत्साह देखने लायक था।

क्रिकेट मैच के बाद साफा बांधने और तिलक प्रतियोगिता हुई, जिसमें विदेशी मेहमानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अर्जेंटीना से आए कपल पाब्लो और कोस्टा ने मात्र 15 सेकंड में साफा बांधकर पहला स्थान हासिल किया। रूस के निकों और युगा कपल दूसरे स्थान पर रहे, जबकि कनाडा के जो और फ्रांसीसी प्रतिभागी तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में रूस, अमेरिका, जर्मनी, अर्जेंटीना, कनाडा, इटली, स्पेन और फ्रांस के 10 से अधिक कपल्स ने भाग लिया।

दिन का सबसे आकर्षक आयोजन मूंछ प्रतियोगिता रही। इसमें कुल 33 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें राजस्थान के मारवाड़ और मेवाड़ क्षेत्र से आए प्रतिभागियों की संख्या अधिक रही। बैंक, रेलवे, नर्सिंग कर्मचारी, ऑफिसर और टीचर सहित कई लोगों ने अपनी मूंछों का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में एक रेलवे कर्मचारी अपनी 80 इंच लंबी मूंछों के साथ शामिल हुआ, जिसने अपनी मूंछों से तीर-बाण चलाकर दर्शकों को हैरान कर दिया। कई प्रतिभागी लाखों की ज्वैलरी पहनकर मंच पर आए।

मूंछ प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा शाम को मेला ग्राउंड में की जाएगी। पूरे दिन चले आयोजनों में देशी और विदेशी पर्यटकों ने राजस्थान की लोक संस्कृति का भरपूर आनंद लिया।

Similar News