ट्रेन में सफर कर रही महिला लापता: अजमेर-नसीराबाद के बीच रहस्यमय तरीके से हुई गायब

Update: 2025-10-24 09:36 GMT

अजमेर। अजमेर से नसीराबाद के बीच ट्रेन में सफर कर रही एक महिला के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर जीआरपी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।

जीआरपी थाना पुलिस के अनुसार, गुजरात के अरावली निवासी धन्नी बेन (70) पत्नी अशोक भाई ने रिपोर्ट दी कि उनका बेटा रोहित, बहू रश्मि, पोता आरव और दूसरे बेटे की पत्नी धमिष्ठा 20 अक्टूबर को अजमेर से सामलाजी रोड जाने के लिए जयपुर–आसरवा ट्रेन में जनरल टिकट लेकर सवार हुए थे।

रात करीब 11:45 बजे ट्रेन अजमेर से रवाना हुई। परिवार के लोग ट्रेन में चढ़ते ही सो गए। रात करीब 1 बजे छोटी बहू धर्मिष्ठा ने देखा कि रश्मि अपनी सीट पर नहीं है। उस समय तक ट्रेन भीलवाड़ा स्टेशन से आगे निकल चुकी थी।

पास बैठे यात्रियों ने बताया कि रश्मि नसीराबाद स्टेशन पर उतरी थी, लेकिन उसके बाद वह कहां गई, इसका कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने ट्रेन से उतरकर अजमेर व नसीराबाद दोनों जगह तलाश की, पर रश्मि का कोई सुराग नहीं मिला।

जीआरपी ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, स्टेशन रिकॉर्ड और यात्रियों से पूछताछ के आधार पर महिला की तलाश में जुटी है।

Tags:    

Similar News