मेडिकल स्टोर संचालक ने किया सुसाइड:पिता ने पत्नी, सास-ससुर पर लगाया परेशान करने का आरोप

Update: 2025-08-12 11:33 GMT
मेडिकल स्टोर संचालक ने किया सुसाइड:पिता ने पत्नी, सास-ससुर पर लगाया परेशान करने का आरोप
  • whatsapp icon

अजमेर। अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र में मेडिकल संचालक के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। मृतक के पिता ने पत्नी, ससुर, सास, चाचा ससुर से परेशान होकर सुसाइड करने का आरोप लगाया है। पिता की शिकायत पर गेगल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गेगल थाना पुलिस के अनुसार जिला दौसा निवासी बाबूलाल की ओर से थाने पर शिकायत दी गई है। पीड़ित ने बताया कि उसका पुत्र प्रदीप बैरवा गांव उतड़ा में मेडिकल दुकान चलाता था। 11 अगस्त को उन्हें एक कॉल आया जिसमें बताया कि बेटे ने फांसी लगा ली है। बेटे ने पत्नी, सास, ससुर, और चाचा ससुर से परेशान होकर सुसाइड किया है।

पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे की पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध थे। उसे लगातार धमकियां भी मिल रही थी। फोन कर पत्नी से दूर रहने और पैसों की डिमांड भी की जा रही थी। जान से मरने तक की धमकी भी दी गई। नवंबर 2024 में बेटे की शादी हुई थी। बेटे के द्वारा एक सुसाइड नोट लिखकर भी परेशान होकर आत्महत्या करने की जानकारी दी है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News