अजमेर। राजस्थान के अजमेर में बड़े उद्योगपति से दो करोड़ की फिरौती मांगने और नहीं देने पर गोली मारने की धमकी देने वाले चार शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। सीओ नॉर्थ मनीष बड़गुर्जर ने शनिवार दोपहर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उद्योगपति से रंगदारी व गोली मारने की धमकी देने वालों गिरफ्तार चार आरोपियों में भूपेन्द्र सिंह खरवा पुत्र ज्ञान सिंह रावत ,दीपक सिंह उर्फ दीपसा पुत्र सोहन सिंह रावत, राहुल सिंह पुत्र रमेश सिंह रावत , नरेन्द्र सिंह गहलोत उर्फमोनू पुत्र हनुमान सिंह रावत हैं आरोपियों से पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने 29 नवंबर को बिजनेसमैन को वाट्सएप पर कॉल किया और उसकी जान बख्शने की एवज में 2 करोड़ रुपए की मांगी की थी। फिरौती की रकम नहीं देने पर आरोपियों ने उसे गोली मारने की धमकी दी थी। जिससे भयभीत व्यापारी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी इस पर पुलिस ने आधुनिक तकनीक और साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की।