अजमेर के केकड़ी में ACB की कार्रवाई, डिस्कॉम के टेक्नीशियन असिस्टेंट को 14 हजार की रिश्वत लेते दबोचा
अजमेर । अजमेर के केकड़ी में ACB की कार्रवाई हुई है. ACB ने डिस्कॉम के टेक्नीशियन असिस्टेंट को ट्रेप किया है. नाथूलाल को 14 हजार की रिश्वत लेते दबोचा है. ACB SP डॉ.महावीर सिंह राणावत के निर्देश पर कार्रवाई हुई है.